Jannat Zubair With Family Mecca Madina Video Viral, हिजाब में लगी बला की खूबसूरत | *Entertainment

2022-12-20 4

जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और आए दिन अपनी वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की है जिसमें जन्नत जुबैर अपने परिवार के साथ मदीना गई हुई हैं. जी हां जन्नत जुबैर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मदीना से कई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में उन्हें मस्जिद के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है वहीं जन्नत जुबैर मदीना के मस्जिद में इबादत करती नजर आईं. उन्होंने अपने परिवार के साथ इस पवित्र स्थल पर कीमती समय बिताया.इस दौरान जन्नत को हिजाब में देखा गया. उन्होंने ब्लू कलर का हिजाब पहना था. जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं.उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Jannat Zubair is very active on social media and shares her videos and photos every day. Recently he has shared some photos and videos in which Jannat Zubair has gone to Madina with her family. Yes, Jannat Zubair has shared many pictures from Madina on her official Instagram account. In the photos, she can be seen posing in front of the mosque, while Jannat Zubair was seen praying in the mosque of Madina. She spent precious time with her family at this holy place. During this Jannat was seen in hijab. She was wearing a blue colored hijab. In which she is looking very beautiful. These pictures of her are going viral on social media.

#JannatZubair #JannatMadina